दरभंगा, अगस्त 17 -- केवटी। रैयाम थाना क्षेत्र के नयागांव में गत 13 अगस्त से घर से गायब एक किशोर का शव शनिवार को गांव से पश्चिम बगड़ा चौर में पानी से भरे गड्ढे में मिला। शव की पहचान नयागांव के रामबली पासवान के 13 वर्षीय पुत्र राजन कुमार पासवान के रूप में हुई। शव देखने से लगता है कि उसके चेहरे पर तेजाब जैसा कोई तरल पदार्थ डाला गया है। उसके गले पर भी दबाने के निशान मिले हैं। इससे उसकी हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया है कि गत 13 अगस्त को सुबह करीब 10-11 बजे वह अपने घर से साइकिल से गांव से पश्चिम वनवारी और नयागांव के बीच तालाब पर कमला पूजा देखने गया था। वहां वह शाम छह बजे तक देखा गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गयी। बताया गया है कि जिस गड्ढे में किशोर का शव मिला वह कमला पूजा स्थल से कुछ की द...