मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- सकरा। गन्नीपुर बेझा पंचायत के बतसपुर गौस गांव में मंगलवार की रात चोरों ने बाइक मैकेनिक मो. लालबाबू के घर से चार लाख की संपत्ति चुरा ली। इसमें तीन लाख के गहने, 24 हजार नकद और दो मोबाइल शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। मामले को लेकर बाइक मैकेनिक ने सकरा थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दो महीने बाद पुत्री की शादी होनी, इसके लिए गहने खरीद कर रखा था। थानेदार सुखबिंदर ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...