उरई, नवम्बर 9 -- उरई। कदौरा थाना के एक गांव निवासी पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि 17 अक्टूबर को वह खेत पर गया था। पत्नी बच्चों के साथ दोपहर 12 बजे रिश्तेदार घर आया और पत्नी को बहला ले गया। पत्नी मंगलसूत्र, सोने की झुमकी, एक बेसर लगभग 2 लाख रुपये का सामान 3 वर्षीय बेटे को लेकर चली गई। इसके बाद उसने बहुत खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। पीड़ित ने शिकायत थाना पुलिस से की, लेकिन थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, इसलिए उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए मांग की है कि इस मामले की जांच पड़ताल करने के बाद जहां भी उसकी पत्नी गई है। उसकी व उसके बच्चे और उसके जेवर व रुपये की बरामदगी कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...