गुड़गांव, जून 8 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने घर से सोने के गहने और नकदी चुराने के आरोप में एक सहायिका को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से सात हजार 350 नकद बरामद किए गए हैं। बता दे कि 3 फरवरी 2025 को पालम विहार में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी 2025 को उनके घर में काम करने वाली सहायिका ने उनके घर से सोने के गहने और नकदी चोरी कर लिए थे। शिकायत मिलने के बाद, पालम विहार थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने छह जून 2025 को आरोपी सहायिका को गुरुग्राम के गांव चौमा से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय सुमन वर्मा निवासी दुरेहा, पन्ना, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस अब भी मामले की जांच कर रही है और चोरी हुए बाकी गहनों की बरामदगी का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस...