अलीगढ़, सितम्बर 1 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र के मरघट पुलिस चौकी क्षेत्र के जौनी वाली गली के रहने वाले दो किशोर शनिवार को घर से खेलने के लिए गये थे। शाम को वापस नहीं लौटे तो परिजनो ने तलाश किया लेकिन नहीं मिले। परिवार की तरफ से रोरावर थाने में दो किशोरों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज दोनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि रोरावर थाना क्षेत्र के मरघट पुलिस चौकी के जौनी वाली गली निवासी नगीना पत्नी रहीश ने बताया कि उसका पुत्र रिजवान उम्र 13 वर्ष और मोहल्ले का अकील पुत्र हैदर उम्र 11 वर्ष दोनो दोस्त हैं। दोनो किशोर रोजाना की तरह घर से खेलने के लिए निकले थे, जो शाम तक घर वापस नहीं लौटे। दोनों परिवार के लोगों ने आस-पास तलाश किया। दोनों किशोर कहीं नहीं मिले। उसके बाद दोनों किशोरों के परिवारीजन...