गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की कृष्णा विहार कॉलोनी से शुक्रवार दोपहर को घर से खेलने के लिए गया दस वर्षीय मासूम लापता हो गया। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी है। कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी प्रेमपाल साहू का दस वर्षीय पुत्र हर्षित उर्फ बिटटू दस अक्टूबर को दोपहर करीब साढे बारह बजे घर से खेलने के लिए निकला था। उन्होंने बताया कि पुत्र दोपहर बाद से घर वापिस नहीं आया। उसके न आने पर उन्होंने आस पास के लोगों और रिश्तेदारी में पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पीड़ित पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। मासूम की फोटो आस पास के जनपदों के थानों में भेजी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है...