प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- घर से रात में बाइक लेकर खेत जाने की बात कहकर निकले युवक का दूसरे दिन करीब एक किलोमीटर दूर शव मिला। सड़क किनारे क्षतिग्रस्त बाइक मिली। साथ ही शव कुछ दूरी पर झाड़ी में मिला। युवक की मौत को लेकर रहस्य बना है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। लालगंज कोतवाली के बुआ का पुरवा निवासी प्रमोद सिंह के बेटे 35 वर्षीय रोहित सिंह का गुरुवार को सुबह घर से करीब एक किलोमीटर दूर पेटरियापुर के पास सड़क किनारे झाड़ी में खून से लथपथ शव मिला। कुछ ही दूर पर क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद हुई। रोहित बुधवार रात करीब नौ बजे परिजनों से खेत जाने की बात कहकर बाइक से निकले थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। परिजन भी रात में सो गए, जिससे कोई जानकारी नहीं हुई। सुबह जब रोहित की परिजन तलाश करने लगे तो घटना के बारे में जानकारी हुई। परिजन मौके गए और क्षतिग्र...