बिजनौर, अप्रैल 26 -- घर से जा रही किशोरियों को बस स्टैंड पर पकड़ा बिजनौर। प्रेमी संग कोर्ट मैरिज करने के लिए घर से भागकर आई दो किशोरियों को परिजनों ने रोडवेज बस स्टैंड पर पकड़ लिया। इस लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें परिजनों के साथ भेज दिया। शनिवार दोपहर रोडवेज बस स्टैंड पर दो किशोरियों को परिजनों ने पकड़ लिया। जिस पर दोनों किशोरी हंगामा करने लगी। परिजनों ने बताया कि वह मंडावर थाना क्षेत्र के है। दोनों किशोरी उनकी बेटी हैं। चर्चा है कि दोनों अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज करने को घर से भागकर जा रही थी। एक किशोरी प्रेमी संग शादी करने की जिद पर अड़ी रही। पुलिस ने किसी तरह दोनों को परिजनों के साथ भेज दिया। कोतवाल उदयप्रताप ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...