गोरखपुर, सितम्बर 27 -- सरहरी/चिलुआताल संवाद। चिलुआताल थाना अंतर्गत फर्टिलाइजर चौकी क्षेत्र का रहने वाला एक छात्र घर से कोचिंग जाने के लिए निकला लेकिन न तो कोचिंग पहुंचा और न ही घर लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। गुम छात्र की मां अनुग्रह रोबिन्सन पत्नी अमित रोबिन्सन ने तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा अपर्ण रोबिन्सन रोज की तरह 26 सितंबर की दोपहर करीब तीन बजे घर से कोचिंग के लिए निकला था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। कोचिंग जाकर पता किया तो मालूम हुआ कि वह उस दिन वहां पहुंचा ही नहीं था। परिजनों ने संभावित ठिकानों पर खोजबीन की लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...