बदायूं, जुलाई 18 -- कॉलेज पढ़ने के लिए घर से निकली एक छात्रा देर रात तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने नाते-रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव का है। युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी 19 वर्षीय बहन आठ जुलाई को रोज की तरह बदायूं स्थित कॉलेज पढ़ने के लिए गई थी। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारी में खोजबीन की, मगर छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान परिवार ने छात्रा के मोबाइल नंबर की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि वह अक्सर एक खास नंबर पर बात करती थी। परिजनों ने उस नंबर के आधार पर थाना में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छात्रा की बरामदगी के लिए ...