मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- मीरापुर। घर से कॉलेज के लिए निकली छात्रा प्रेमी संग बाइक पर सवार होकर घूमने निकल गई। छात्रा के कॉलेज नहीं पहुंचने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने छात्रा के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। घंटों बाद छात्रा खुद वापस लौट आई। पिछले कई दिनों से कस्बे के एक इंटर कॉलेज की छात्राओं के कॉलेज न जाकर प्रेमियों संग बाइक व कार में घूमने की सूचना कुछ व्यापारियों ने कॉलेज प्रंबंधन को दी थी। प्रंबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी तो पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो इसकी पुष्टि हो गई। सोमवार सुबह एक गांव की छात्रा घर से कॉलेज के लिए चली, कॉलेज नहीं पहुंची। परिजनों कॉलेज में संपर्क किया तो छात्रा गैर हाजिर मिली। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस को एक जागरूक व्यापारी द्वारा भे...