जौनपुर, नवम्बर 29 -- जौनपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के सद्भावना पुल के पास केरारवीर मंदिर की सीढ़ियों से शनिवार को एक एम.काम की छात्रा ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। वह गहने पानी में चली गई। तभी पास में खड़े दो युवकों ने कूदकर उसकी जान बचाई। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धीकपुर गांव निवासी 24 वर्षीय अस्मिता पुत्री राजमान गौतम घर से कॉलेज के लिए निकली थी। शनिवार को दिन में केरारवीर मंदिर सीढ़ी पर जाकर गोमती नदी में चलांग लगा दी। उधर, से गुजर रहे दो युवक डूबता देख गोमती नदी में दोनों कूदे और छात्रा को बचा लिया। घाट पर काफी भीड़ लग गई। सूचना पर तत्काल तत्काल कोतवाली पुलिस पहुंची और बचाने वाले ओमकार निषाद, प्रभाकर निषाद की सराहना की। ओमकार और प्रभाकर बलुआ घाट के निवासी हैं। छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास मिले आ...