पीलीभीत, अगस्त 8 -- सबलपुर। घर से तेंदुआ पालतू कुत्ते को उठा ले गया। आहट पर जब परिवार के लोगों ने देखा तो शोर शुरु कर दिया। तब तक तेंदुआ कुत्ते को लेकर गन्ने के खेत में चला गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। इससे ग्रामीणों में दहशत देखी जा रही है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव गढवाखेडा के रहने वाले पंकज मिश्रा बुधवार की रात करीब करीब साढे आठ बजे परिवार के साथ बरामदा में बैठे हुए थे। इस बीच कुत्ते की आवाज आई, जिसे ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद फिर से आवाज आने पर जब टार्च लगाकर देखा तो तेंदुआ कुत्ते को दबाकर भाग रहा था। चीख पुकार पर तमाम लोग आ गए और पुलिस भी पहुंच गई। घटना के बाद लोगों में दहशत देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...