अलीगढ़, अगस्त 1 -- यूपी के अलीगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बच्ची घर में रखी कीटनाशक की पुड़िया को उठाकर आंगनबाड़ी ले गई। यहां दोस्तों संग मिलकर पुड़िया को चूरन संग मिलकर खा लिया। इसके बाद आठ बच्चों की हालत बिगड़ गई। सभी की उम्र तीन से छह वर्ष के बीच है। इन्हें जेए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामला अतरौली थाना क्षेत्र के गांव नरौना आकापुर का है। पुलिस के अनुसार गांव के निवासी वीरेश के घर में गेहूं में कीटनाशक दवा की पुड़िया रखी थी। गेहूं निकालने के दौरान परिजनों ने पुड़िया को अलग कर दिया। इसी बीच वीरेश की चार साल की बेटी मुस्कान ने चूरन समझकर पुड़िया को उठा लिया। वह पुड़िया को स्कूल में ले आई। इसी दौरान पहले उसने खुद दवा को चाटा। फिर अन्य बच्चों को दवा दे दी। दवा के सेवन के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। इसे देख स्कूल प्रशासन ...