बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- नगर क्षेत्र के एक गांव स्थित अपने घर से कालेज गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पीड़ित पक्ष ने संभल के युवक पर उसको बहला-फुसालकर अगवा करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में एक गांव निवासी पीड़ित पक्ष के व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसकी भतीजी की उम्र करीब 18 वर्ष है, जो एक डिग्री कालेज में बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ती है। 29 नवंबर की सुबह रोजाना की भांति उनकी भतीजी घर से पढ़ने और छात्रवृत्ति का फार्म भरने के लिए कालेज गई थी। उसके काफी देर तक वापस न आने पर खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि उनकी भतीजी को जिला संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र निवासी अमित बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित पक्ष ने अगवा भतीजी के साथ अनहोन...