मुरादाबाद, अगस्त 30 -- थाना मझोला के एकता कालोनी दोटी मंडी गेट निवासी मुन्नी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे योगेश(24 वर्ष) मजदूरी करता है। महिला के अनुसार योगेश को 21 अगस्त रात करीब 9 बजे तोता और बाबू साथ काम करने के लिए बुलाकर ले गए थे। मुन्नी देवी के अनुसार उसके बाद तोता और बाबू घर लौट आए लेकिन अब तक उनका बेटा योगेश वापस नहीं लौटा। पीड़िता के अनुसार जब इस बारे में तोता और बाबू से पूछा तो दोनों कह दिए हमे नहीं पता है। इसके बाद वह दोनों भी घर से गायब हैं। महिला ने आशंका जताई की उसके बेटे योगेश के साथ तोता और बाबू ने कुछ अनहोनी की है। इस संबंध में एसएचओ मझोला रवींद्र कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी तोता और बाबू के खिलाफ युवक को गायब करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी ...