नई दिल्ली, जुलाई 28 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पश्चिमी जिला की साइबर थाना पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों अहतिशाम और मुकेश लूथरा के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी ठगी की रकम को अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर उससे क्रिप्टोकरेंसी खरीद लेते थे। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 20 जून को पालम में रहने वाले एक शख्स ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि एक महिला ने व्हाट्सऐप पर उससे संपर्क कर वर्क फ्रॉम होम का प्रस्ताव दिया था। पीड़ित ने काम के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए कुछ वेबसाइट की समीक्षा करनी होगी। जिसके एवज में रुपये मिलेंगे। कई दिनों तक काम कराने के लिए बाद आरोपियों ने पीड़ित को उच्च रिटर्न का लाल...