फतेहपुर, नवम्बर 30 -- फतेहपुर। लोहे की राड से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला अजय पिछले कुछ माह से बेचैनी में जी रहा था। या तो वह परिवार की जिम्मेदारियों से मुंह चुरा रहा था या उसके दिमाग में पत्नी के अवैध संबंधों का शक घर कर गया था। यही वजह थी कि वह कई-कई दिन के लिये लापता हो जाता था। न वह काम पर जाता था और न घर आता था। इस दौरान वही पड़ोसी युवक महिला और बच्चों की मदद करता और खाने आदि की व्यवस्था करता था। मायके वाले भी राशन और रुपये भेजते थे। मृतका ने पति के बेपरवाह होने और घर में दो छोटे बच्चों के होने के चलते बहन के बेटे 17 वर्षीय शिवा को घर में रोके हुई थी। शिवा घरेलू कामों में अपनी मौसी शिखा का हाथ बंटाता था। रमवां गांव निवासी अजय पड़ोसी जनपद बांदा के जलालपुर गांव निवासी शिखा सिंह को करीब 14 बरस पहले ब्याह कर घर लाया था। शादी ...