सिद्धार्थ, दिसम्बर 5 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। चिल्हिया थाना क्षेत्र के महादेवा और बरगदवा गांव के बीच बुधवार दोपहर सड़क हादसे में जान गंवाने वाले चाचा-भतीजा का गुरुवार को जब अंतिम संस्कार के लिए गांव से शव निकला तो मां व बहनों की चित्कार ऐसी थी कि मानो धरती फट जाएगी। अंतिम संस्कार ककरही घाट पर किया गया। चाचा के शव को अग्नि दी गई जबकि मासूम के शव को दफन किया गया। इस दौरान अंतिम विदाई देने के लिए भीड़ मौजूद रही। वहीं अंतिम विदाई देने हादसे में घायल अखिलेश सिंह भी पहुंचे थे। चिल्हिया थाना क्षेत्र के धुसुरी लघु गांव निवासी सौरव श्रीनेत उर्फ राणा अपने पिता अखिलेश सिंह (60) व मासूम भतीजा उदित सिंह पुत्र विपलव श्रीनेत को कार से लेकर सिद्धार्थनगर बुधवार को आए थे। छह दिसंबर को भतीजे उदित का दूसरा जन्मदिन था। जन्मदिन को धूमधाम से मनाने व बच...