हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 3 -- सासाराम जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के शिवसागर-चेनारी पथ पर छोटकी चेनारी गांव के पास बहन का तिलक चढ़ाकर घर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना सोमवार की रात के करीब डेढ़ बजे की बताई गई है। कैमूर जिला के बेलाव थाना अंतर्गत बासुआरी गांव में बहन की तिलक चढ़ाने के बाद वापस घर लौट रहा था। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे बाइक सवार लड़की का भाई व एक अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिए नारायण मेडिकल ले जाया गया। लेकिन, रास्ते में ही भाई की मौत हो गई। मृतक अगरेर थाना क्षेत्र के झलखोरिया गांव निवासी ओमप्रकाश पासवान का 22 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार बताया गया है। घटना के बाद घर ही नहीं बल्कि पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की बहन की दो दिनों बाद शादी भी थी। लेकिन तिलक समा...