गोरखपुर, सितम्बर 26 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता पीपीगंज इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के विजईपुर गांव की एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। महिला गुरुवार को दवा कराने घर से निकली थी लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए। शुक्रवार सुबह गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित एक बगीचे में उसकी सिर कटी लाश मिली तो इलाके में सनसनी फैल गई । मृतका की पहचान 55 वर्षीय महिला के रूप में हुई है, जो विजईपुर निवासी दर्शन यादव की पत्नी थी। बताया गया कि पति की पहले ही मौत हो चुकी है। महिला अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई है। दोनों बेटे रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं जबकि बेटी की शादी हो चुकी है। परिजनों के अनुसार, गुरुवार को जानवरों के लिए घास काटने के बाद महिला ने बहू से तबीयत खराब होने की बात कही और दवा लेने के ...