मोतिहारी, अप्रैल 25 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरियन छपरा गांव में कमरे की खिड़की का ग्रील काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले में आलोक कुमार वर्मा के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। कहा है कि सुबह नींद खुलने पर देखा कि उसके छोटे भाई के कमरे के पीछे से खिड़की का ग्रील टूटा हुआ है। ग्रील तोड़कर चोर अंदर प्रवेश किए थे। अज्ञात चोरों ने कमरे में रखा उसके भाई का करीब 120 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, क्रेडिट कार्ड चोरी कर ली गई थी। उसने कहा है कि पूर्व में भी चोरों ने दो बार चोरी की थी। थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चोरों को चह्निति किया जा रहा है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...