फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 29 -- शमसाबाद, संवाददाता। चोरी की घटनायें रुकने का नाम नही ले रही हैं।आए दिन कहीं न कहीं वारदात हो रही है। इससे ग्रामीणों की नींद हराम हो रही है। अब एक घर से चोर आठ लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गये। घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी। मकान बंद था। आस पास के लोग भी चोरी को लेकर परेशान हैं। कुइयांखेड़ा गांव निवासी अनिल पाल की फैजबाग में मेडिकल की दुकान है। उनकी ससुराल खुड़नाखार गांव में है। ससुराल वाला मकान काफी समय से बंद है। रात में चोरों ने ससुराल वाले मकान में निगाह लगा दी। दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर घुस गये और चार कमरों के अंदर जाकर ताले तोड़ दिये। एक कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ा।आठ लाख के जेवर चोर ले गये हैं।इसमें तीन चेन, दो जोड़ी झुमकी, गुलशनपट्टी, करधनी, खड़ुआ, कमर गुच्छा आदि सोने चां...