छपरा, जून 3 -- तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जिमदाहा गांव में राणा सिंह के घर में आग लगने से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। वहीं राजवाड़ा गांव में आग लगने से रामनाथ शर्मा का भुसौल जलकर नष्ट हो गया है।ग्रामीण व अग्निशमक मशीन ने आग पर काबू पाया। घटना व दुर्घटना में चार लोग घायल,एक रेफर तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पोखरेरा गांव में बाइक की टक्कर में अरविंद कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।उक्त घायल का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं मारपीट में घायल चंचलिया के सुधीर सिंह व मकेर थाना क्षेत्र के बाघाकोल निवासी पूजा देवी ,विनोद राउत घायल हो गये हैं।उपचार अस्पताल में चल रहा है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तरैया में दस घंटे से बिजली आपूर्ति ठप,परेशानी त...