नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Vishwakarma Pooja 2025: आज है विश्वकर्मा पूजा व विश्वकर्मा जयंती। ऋग्वेद में भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्माण्ड के वास्तुकार व इंजीनियर के रूप में वर्णित किया गया है। मान्यता है कि विश्वकर्मा भगवान की पूजा करने से रोजी-रोजगार, कारोबार, नौकरी में उन्नति होती है। शास्त्रों के अनुसार, कन्या संक्रांति के दिन, भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था, जो ब्रह्मा जी के पुत्र माने जाते हैं। इस खास दिन पर दुकान, औजार, वाहन, मशीनों व उपकरणों की पूजा की जाती है ताकि कार्य बिना किसी बाधा और सफलता के साथ आगे बढ़ सके। आइए जानते हैं पूजा का मुहूर्त व विधि-नोट कर लें पूजा का उत्तम समय विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त 17 सितंबर को सुबह 6:30 बजे से लेकर शाम 6:16 बजे तक रहेगा। इस दिन महापुण्य काल सुबह 5:36 मिनट से लेकर सुबह 7:39 मिनट तक रहेगा। अम...