मोतिहारी, फरवरी 23 -- मोतिहारी, निसं। छतौनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर जिरात मोहल्ला स्थित एक घर व उसकी चहारदिवारी को तोड़ने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता नवल किशोर कुमार की पत्नी गायत्री देवी ने शनिवार को एसपी स्वर्ण प्रभात से मिलकर मामले की जानकारी दी। एसपी ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं गायत्री देवी ने छतौनी थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें राहुल कुमार सिंह सहित 10 अज्ञात को आरोपित किया है। कहा है कि वह पताही थाना क्षेत्र के महमादा गांव की निवासी है। छतौनी थाना के भवानीपुर जिरात स्थित उसके चार कमरे वाले घर व चहार दिवारी को आरोपितों ने तोड़ दिया व तथा समान लेकर चले गए। कहा है कि उक्त सभी अपराधी व भू-माफिया हैं। उसकी जमीन को बंदुक के बल पर हड़प लेना चाहते हैं। आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपितों ने पूरे परिवार को...