खगडि़या, अगस्त 20 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम जिले में घर व आंगन से बाढ़ का पानी तो निकल गया, लेकिन पीड़ितों को अभी तक सुकून नहीं मिल सका है। जानकारी के अनुसार अगस्त माह के प्रवेश करते ही गंगा नदी में आयी उफान के कारण प्रखंड के 10 पंचायतों के करीब 14 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया था। बाढ़ के पानी का घरों में घुसते ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पिछले सप्ताह बाढ़ का पानी घर आंगन से तो निकल गया, लेकिन बाढ़ का पानी अपने साथ लाए गए कचरे व आवादी के बीच बने गड्डे में बाढ़ अपनी पानी को छोड़ गई है। गड्ढे में जमा पानी व आबदी के बीच जमा कचरा बदबू देना शुरू कर दिया है, लेकिन विभाग के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि ब्लीचिंग पावडर आदि का छिड़काव अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है। स्थानीय बाढ़ पीड़ित परिवार काफी परेशान हंै। आबादी के बीच संक्रमण फैलने...