दरभंगा, जुलाई 26 -- लहेरियासराय। राज्य अनुसूचित जाति आयोग, बिहार के अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान ने शुक्रवार को जिला अतिथि गृह में कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं को लेकर बैठक की। बैठक में अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारी को घर विहीन योजना के तहत कितना आवेदन अनुसूचित जाति द्वारा जिले में दिया गया है, इस योजना के तहत कितने व्यक्तियों को लाभान्वित किए हैं और कितने आवेदन लंबित हैं, इसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने सामग्र योजना के अनुसूचित जाति को जमीन दी है और उसकी रिपोर्ट और कितने आवेदन आए, उसकी भी सूची मांगी। जमीन पर कब्जा दिलाने की भी रिपोर्ट मांगी। उन्होंने अनुसूचित व्यक्तियों पर धारा 144 और धारा 107 के मामले की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। दलित परिवार के व्यक्ति की हत्या के बाद कितने आश्रित को सरकारी नौकरी दी गई और कित...