कानपुर, अगस्त 3 -- यूपी में कानपुर के जाजमऊ में भांजी को लेकर मौसी की ननद लेकर भाग गई। परिजनों के अनुसार दोनों में पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने जब इसका विरोध जताया तो दोनों युवतियां घर से भाग गईं। इस मामले में 19 वर्षीय युवती के परिजनों ने दूसरी युवती पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है। जाजमऊ निवासी महिला के अनुसार उनकी 19 वर्षीय बहन बचपन से उनके साथ रहती है। पीड़िता ने बताया कि बहन का उसकी रेलबाजार निवासी मौसी की ननद से पिछले पांच साल से मिलना जुलना था। पीड़िता ने बताया कि रेलबाजार निवासी युवती अक्सर उनके घर आती थी, और कई दिनों तक रहती थी। दोनों बंद कमरे में घंटों समय बिताती थीं। यह भी पढ़ें- यूपी के 14 शहरों में अब नहीं बनेंगे अमृत सरोवर, इस वजह से ड्रॉप हुआ प्लान करीब 15 दिन पहले दोनों को कमरे में गलत हरकत करते पकड...