औरैया, जून 24 -- औरैया, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अस्ता गांव निवासी एक किशोरी से भाई ने काम करने के लिए कहा तो किशोरी ने दूसरे घर में जाकर फांसी लगा ली। जब तक घरवाले पहुंचे तब-तब उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भेजा। ग्राम अस्ता निवासी हरगोविंद निषाद की 17 वर्षीय पुत्री करिश्मा के भाई ललित बिहारी ने बताया कि रविवार को खेतों पर करेला टूट रहे थे। जहां पर घर के सभी लोग थे। जब बहन से काम करने के लिए कहा तो वह घर चली आई। खाना भी नहीं खाया। देर शाम वह घर से निकलकर घेरा में चली गई। वहां बल्ली में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। उसे देखने के लिए छोटा भाई गया तो उसने करिश्मा को टंगा हुआ देखकर परिजनों को सूचना दी। लेकिन जब तक परिजन पहुंचे तब-तब उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाक...