मेरठ, जुलाई 11 -- मेरठ के सरधना में प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी। प्रेमी युगल शादी की जिद पर अड़ा था, लेकिन परिजन खिलाफ थे। किशोरी के परिजनों ने उम्र कम होने का हवाला दिया। इसी बात से प्रेमी युगल नाराज था। गुरुवार शाम युवक जहर खरीदकर लाया और प्रेमिका से मुलाकात की। इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया और अपने अपने घर चले गए। देरशाम दोनों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार सुबह दोनों की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी और शुक्रवार देरशाम दोनों के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। सरधना के 18 वर्षीय युवक का दूसरे मोहल्ले की 15 साल की किशोरी से प्रेम प्रसंग था। दोनों शादी के लिए परिजनों पर दबाव बना रहे थे। युवक के परिजनों ने दूसरे बिरादरी होने के चलते इंकार कर दिया था और युवक को चेतावनी...