लखनऊ, जुलाई 17 -- बड़ा चांदगंज के निरंजन लाल परिवार के साथ लखनऊ के बाहर रिश्तेदारी में गए थे। इस बीच एलडीए ने उनके मकान पर बुलडोजर चला दिया। लौट कर आए तो मकान की जगह खण्डहर व मलबा मिला। गुरुवार को वह जनता अदालत में फरियाद लेकर पहुंचे। बोले उनका पुश्तैनी मकान पांच विस्वा जमीन पर 1956 में बना था। जमीन एलडीए की नहीं थी। फिर भी प्राधिकरण ने मकान गिरा दिया। अब वह बेघर हैं। किराए पर रह रहे हैं। एलडीए ने जमीन तक जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया है। ऐसे दर्जनों लोग जनता अदालत में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। उपाध्यक्ष ने कई लोगों की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित कर दिया। इनके खेत की बाउण्ड्री ही गिरा दी कासिमपुर विरुहा के विनोद कुमार ने बताया कि अपने खेत को जानवरों से बचाने के ल...