बांदा, नवम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता बबेरू, संवाददाता। ढाई वर्ष तक चले प्रेम प्रसंग के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने कस्बा स्थित मढ़ी दाई मंदिर में सात फेरे लिए और वर माला डालकर जीवन भर साथ निभाने का वचन दिया। युवती का प्रेमी उसकी दीदी का देवर है। प्रयागराज जनपद के बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रूम (खेरहट) गांव निवासी 21 वर्षीय प्रमिला पुत्री रज्जू रावत का प्रेम प्रसंग अपने जीजा के छोटे भाई 25 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र जयपाल निवासी तिलौसा के साथ करीब ढाई वर्षो से चल रहा था। जब शादी की बात आई तो लड़के पक्ष के लोग तो राजी गए पर लड़की के पिता और परिजनों ने इस शादी के लिए साफ मना कर दिया। प्रेमिका प्रमिला देवी रविवार को घर से भागकर तिलौसा गांव प्रेमी के यहां पहुंची। परिजनों ने लकड़ी के माता-पिता के विरोध को देखते हुए पहले कोर्ट मैरिज किया। उसके बाद शुक्र...