पीलीभीत, जून 19 -- पूरनपुर, संवाददाता। नेपाल के सीमावर्ती गांव में धर्म परिवर्तन के मामले में खुफिया ईकाईया सतर्क हो गई है। अंदरखाने जांच की जा रही है। दूसरी तरफ अन्य घर वापसी कराने के लिए भी संबंधित संगठनों ने प्रयास शुरू कर दिए है। संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मियों ने भी मौके पर पहुंच कर लोगों से बात चीत की। पिछले दिनों 61 परिवारों की घर वापसी कराने का दावा किया गया था। इसके अगले दिन सिख संगठन के लोगों ने लखनऊ में प्रभारी मंत्री बल्देव सिंह औलख से मुलाकात कर पूरी जानकारी दी थी। प्रभारी मंत्री ने डीएम से बात कर संबंधित क्षेत्र में संसाधनों को मजबूत बनाने व योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन कराने को कहा था। अब लखनऊ से लौट कर संबंधित लोगों ने घर वापसी के इच्छुक लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। इधर राजस्व व पुलिस कर्मियों की खुफिया टीमों न...