लखनऊ, जुलाई 28 -- विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने खुद की जान की रक्षा की मांग मुख्यमंत्री से की है। उनका आरोप है कि परिषद की ओर से धर्मांतरण के शिकार लोगों की घर वापसी कराने पर उन्हें कट्टरपंथी जिहादियों, छांगुर व जाकिर नाइक गैंग के सदस्य जानमाल की धमकियां दे रहे हैं। परिषद की ओर से पुराना हाईकोर्ट स्वास्थ्य भवन चौराहे से जुलूस निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता काफी संख्या में सोमवार सुबह पुराने हाईकोर्ट के पास इकट्ठा हुए। वहां से जुलूस की शक्ल में हाथ में तख्तियां लिए हुए कलेक्ट्रेट तक गए। जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। धर्मांतरण के शिकार हुए पीड़ितों की सूचना पर गोपाल राय के नेतृत्व में लोग बलरामपुर पहुंचे और छांगुर बाबा की काली करतूतों के ...