अमरोहा, सितम्बर 17 -- गजरौला। घर लौट रहे युवक से बदमाशों ने 1500 रुपये लूट लिए। विरोध पर युवक के साथ मारपीट की तथा फरार हो गए। घायल युवक को सीएचसी ले जाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। क्षेत्र के गांव नगलिया मेव एमएच कालोनी निवासी इकरामुद्दीन मंगलवार की देर शाम गांव टोकरा पट्टी के अड्डे से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने उसे रास्ते में घेर लिया तथा गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि इकरामुद्दीन की जेब से बदमाशों ने 1500 रुपये लूट लिए। विरोध करने पर उसे पीटकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। शोर-शराबा होने आसपास के लोगों दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल से घटना की जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि ...