नोएडा, नवम्बर 6 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरपुर कस्बे से नगलिया गांव स्थित अपने घर लौट रहे युवक को रास्ते में रोककर मारपीट की गई। पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही लोगों ने लाठी-डंडे से उसे बुरी तरह पीटा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जेवर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगलिया गांव में यशवीर उर्फ जयवीर सिंह परिवार के साथ रहते हैं। यशवीर ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की शाम मजदूरों को छोड़कर जहांगीरपुर कस्बे से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में आरोपी सुमित, लकी और गौरव ने उनको रोक लिया और बिना वजह गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और लाठी-डंडे से उसे बुरी तरह पीटा। गांव के अन्य लोगों क...