लखीमपुरखीरी, मई 28 -- लखीमपुर। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव पिपरी निवासी एक युवक ओयल की बाजार में मछली बेंचकर बाइक से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह पिपरी कला के पास पहुंचा तो एक ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि मृतक की पत्नी की भी मौत करीब पांच माह पहले हो चुकी है। अब दो बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव पिपरी निवासी खुशी राम का 45 वर्षीय बेटा ऋषि कुमार रविवार की शाम करीब 6 बजे ओयल बाजार से मछली बेंचकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह पिपरी कलां के पास पहुंचा एक ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में युवक ऋषि की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम...