हापुड़, फरवरी 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव दत्तैड़ी गेट स्थित बाइक से घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने युवक का मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के परिजन को मौत की जानकारी देकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार जिला गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव अतरौली निवासी 24 वर्षीय नाविल बाइक से सवार होकर घर लौट रहा था। जैसे ही गांव दत्तैड़ी गेट पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे नाविल सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया और वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया था। मौके से निकल रहे लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर...