रामपुर, नवम्बर 21 -- थाना क्षेत्र के करीमपुर शर्की गांव निवासी विवेक कुमार जिला गोरक्षा प्रमुख हैं। पुलिस को दी तहरीर में विवेक कुमार ने आरोप लगाया है कि बुधवार रात करीब नौ बजे वह बाइक से अपने घर की ओर जा रहे थे। भोट कस्बे में ही मझरा चौराहे के पास करीमपुर मार्ग में पहुंचते ही अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। गोरक्षा प्रमुख ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...