अमरोहा, दिसम्बर 18 -- बुधवार शाम रिश्तेदारी से लौट रही महिला से बाइक सवार ने लिंक मार्ग पर आभूषण व नकदी लूट ली। पीड़िता ने घर पहुंच परिजनों को आप बीती सुनाई। थाने में तहरीर दी गई है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव खेलिया पट्टी निवासी झुमकिया पत्नी शंकर अपने पति के साथ रिश्तेदारी में गई थी। बुधवार शाम शंकर ने पत्नी को अपने साडू के साथ बाइक पर बैठा दिया। शंकर का साडू झुमकिया को दौरारा उतार कर अपने घर चला गया। वह सवारी के इंतजार में अड्डे पर खड़ी हुई थी कि तभी एक बाइक सवार आया और उसने पीड़िता से साथ चलने की बात कही। पीड़िता उसकी बाइक पर बैठ गई। खेलिया पट्टी व दौरारा के बीच पुलिया के पास एक चकरोड पर बाइक सवार पीड़िता को ले गया। वहां आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसकी नाक की सोने की लॉन्ग व 1200 रुपये की नकदी लूट ली और फरार हो गया। पीड़िता रोती...