मुंगेर, नवम्बर 7 -- धरहरा, एक संवाददाता। दिपावली और छठ पूजा की रौनक अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि गांव के माहौल में एक और उत्सव का रंग घुल गया मतदान का। धरहरा प्रखंड के कई प्रवासी मजदूर और नौकरी पेशा लोग इस बार सिर्फ त्योहार मनाने नही बल्कि लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने के लिए घर लौटे थे। दिल्ली, सूरत, पुणे और लुधियाना जैसे शहरों के साथ-साथ विदेश के जर्मनी के डसेलडोर्फ शहर में काम करने वाले कई प्रवासियों ने भी मतदान को प्राथमिकता दी। कई लोगो ने तो इसके लिए अपनी वापसी की टिकटे तक कैंसिल करा दी। धरहरा प्रखंड के चमेलीबाग गांव के प्रवासी मनीष कुमार सिंह ने बताया, दिपावली और छठ पूजा के बाद लौटने का टिकट कटाया था, लेकिन सोचा पहले वोट देना जरूरी है। काम तो चलता रहेगा, पर वोट नही डालेंगे तो बदलाव कैसे आएगा। इसी तरह गुड़गांव में आईटी क्षेत्र में क...