रामपुर, मार्च 12 -- परदेस से रामपुर जिले के परदेसियों का होली पर अपने घरों को लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। परिवार के साथ होली का त्योहार मनाने के लिए घर लौटने के कारण ट्रेनों और बसों में इतनी भीड़ उमड़ पड़ी है कि परदेसियों का पूरा सफर ही संकटभरा साबित हो रहा है। अपने कार्यक्षेत्र से लेकर जिले स्थित अपने गंतव्य तक पहुंचने का पूरा सफर ही कष्टकारी साबित हो रहा है। होली पर्व पर सभी की इच्छा रहती है कि वह इस पर्व को अपने परिवार के साथ-साथ यार-दोस्तों के साथ मिलजुल कर मनायें। इसके लिए पूर्व से तैयार लोग तो पहले से ही आरक्षण आदि करवाकर अपने घरों पर पहुंच चुके हैं तथा पहुंच रहे हैं। होली से पूर्व ही छटा देखने व होली से पूर्व आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने छोटी-मोटी प्राइवेट नौकरी वाले व मजदूर टाइप लोग होली से पूर्व अपनी उपस्थिति दर्ज ...