जयपुर, अक्टूबर 14 -- त्योहारी सीजन में जब देशभर में यात्रियों की आवाजाही चरम पर होती है, ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए एक खास पहल की है। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों पर बढ़ते यात्री भार को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है। यह ट्रेन 12 अक्टूबर से 2 नवंबर तक के लिए संचालित की जा रही है, जिससे त्योहारों के दौरान लंबी दूरी के यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी। त्योहारों के समय विशेष रूप से पूर्वी भारत से उत्तर भारत की ओर यात्रियों का दबाव बढ़ जाता है। खासकर दुर्गा पूजा और छठ पर्व के दौरान हावड़ा, गया, पटना और वाराणसी जैसे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जाती है। जयपुर और आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में यात्री इन राज्यो...