बलिया, फरवरी 15 -- बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती ने एक युवक पर घर ले जाकर जबरदस्ती शादी और फिर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़ता ने बताया है कि उसके मुहल्ले का एक युवक उसे जबरदस्ती अपने घर ले गया। उसके साथ तीन अन्य लड़के भी थे। आरोप लगाया है कि युवक ने जबरदस्ती मांग में सिंदूर लगा दिया। उसका वीडियो बनाने के साथ ही दुष्कर्म भी किया। इसके बाद वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर वायरल कर दिया। लड़की के अनुसार शुक्रवार को भाई पूछने गया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में जापलिनगंज चौकी इंचार्ज सौरभ सिंह ने बताया कि शाम को तहरीर प्राप्त हुई है। छानबीन की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...