कुशीनगर, दिसम्बर 20 -- कुशीनगर । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू में जनवरी सत्र में प्रवेश आरम्भ हो गया है। इग्नू भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है और इसके द्वारा चलाए जा रहे सभी पाठ्यक्रम मान्यता प्राप्त हैं। विभिन्न प्रकार की नौकरियों को करने वाले लोग और घर रहकर पढ़ाई के इच्छुक लोगों के लिए इग्नू अच्छा विकल्प है। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो गौरव तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू में परीक्षा का ढंग अभी भी वर्ष में एक बार का ही है। विद्यार्थियों को वर्ष में बार बार कई परीक्षाएं देने की बाध्यता नहीं रहती। इग्नू के प्रत्येक पाठ्यक्रम के नोट्स विश्व स्तरीय होते हैं इसीलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों की पहली पसंद...