बागपत, जुलाई 9 -- अशरफाबाद थल गांव में एक महिला के परिवार को गांव के ही एक युवक ने घर में प्रतिबंधित पशु काटकर फेंकने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अशरफाबाद थल निवासी पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही एक युवक आवेश का उसके घर पर आना जाना था। आवेश उसके पति के काम पर बाहर जाने के बाद उसके घर पर आता था। वह भी आवेश से फोन पर बात करती थी। आरोपि उसे ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कहने लगा। उसने मना कर दिया तो रविवार को वह अपने दो साथियों के साथ उसके घर पर पहुंचा और उसके साथ गाली गलौज करते हुए धमकी देकर गया कि उसकी बात नहीं मानी तो घर पर प्रतिबंधित पशु लाकर काट दूंगा। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आवेश निवासी अशरफाबाद थल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ...