गोरखपुर, जुलाई 12 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के ग्रामसभा पलिया गांव निवासी पुष्पा ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पट्टीदारों ने पुरानी रंजिश में घर में तोड़फोड़ कर रहे थे। रोकने पर मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुष्पा की तहरीर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पलिया गांव निवासिनी पुष्पा पत्नी नौमीनाथ ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पट्टीदार सोमनाथ व कृतभान ने पुरानी रंजिश में मेरे घर पर चढ़कर तोड़फोड़ के लिए जब हमने मना किया तो मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। मुझे बचाने आए बेटे को पीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पीड़िता पुष्पा की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने आरोपी सोमनाथ व कृतभान के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...