सासाराम, जून 4 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। अमियावर गांव निवासी मालती देवी ने स्थानीय थाना में घर मे चोरी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विगत दो जून को 11 बजे दिन में मैं व मेरा पूरा परिवार घर में ताला बंद करके रिश्तेदारी में चले गए थे। जब हम लोग घर पर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। सभी सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। घर में रखे दो लाख के गहने और नकद 15 हजार रुपया चोरी चली गई है। हमारे ही गांव के महेंद्र राम, प्रियंका कुमारी, राकेश कुमार व नीतिक कुमार ने घर मे घुस कर चोरी की है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घर मे चोरी होने व चोरी के आरोप में चार लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...