कानपुर, नवम्बर 29 -- कानपुर दक्षिण। सेन पश्चिम पारा के न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र के गोपाल नगर में तेरहवीं में गए परिवार के घर पर रखी अलमारी खोलकर नगदी और गहने उड़ने वाले 4 बाल अपचारियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बाल चोरों के पास से कुछ गहने भी बरामद हुए। गोपाल नगर निवासी राजकुमार बीते 25 नवंबर की दोपहर 12 अपने चाचा की 13वीं में शामिल होने परिवार के साथ गए थे। वापस लौटने पर गेट खुला पाया जबकि अंदर अलमारी में रखे जेवर और कुछ नकदी गायब थी। सेन पश्चिम पारा इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी में देखा गया तो एक नाबालिग घर में घुसता पाया गया, उसकी निशानदेही पर उसके 3 अन्य दोस्तों को भी पकड़ा गया। सभी की उम्र 14-15 वर्ष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...